SBI Zero Balance Account Opening Online – दोस्तों अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया सा जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप SBI बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं।
दोस्तों SBI बैंक इंडिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना बैंक है और एक तरीके से बिल्कुल सुरक्षित बैंक भी है। यहां तक की आपको SBI की ब्रांच इंडिया के हर कोने में मिल जाएगी।
मान के चलते हैं अगर आपको अपने बैंक से जुडी कोई समस्या आती है तो आप अपने पास के ब्रांच में जाकर अपनी समस्या के बारे में पूछ सकते हैं।
SBI Zero Balance Account कितने प्रकार के होते है
दोस्तों अगर आप SBI में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाते हैं तो आपके सामने 2 तरीके के अकाउंट देखने को मिलते हैं।
- SBI Digital Saving Account
- SBI Insta Plus Saving Account
SBI Digital Saving Account – यह वाला अकाउंट ऑनलाइन ओपन हो जाता है। अगर आप यह वाला अकाउंट खुलवाते है तो इसमें आपको video KYC करने के लिए एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा जिसे आपको ब्रांच में ले जाकर अपनी वीडियो केवाईसी करानी होगी।
SBI Insta Plus Saving Account – यह वाला अकाउंट आप घर बैठे ऑनलाइन ओपन करवा सकते हैं बिना कोई Limitation के इसलिए मै आपको यही वाला अकाउंट ओपन करना बताऊगा।
SBI Zero Balance Account के लिए पात्रता
- आपका उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए।
- आपका SBI में कोई पहले से अकाउंट नहीं होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आपका सरनेम जरूर होना चाहिए। अगर आपका सरनेम नहीं है तो आपको ब्रांच में जाकर खाता खुलवाना पड़ेगा।
SBI Zero Balance Account के फायदे
- आपको अपने अकाउंट में ₹1 भी मेंटेन करने की जरूरत नहीं है।
- इस अकाउंट के साथ आपको फ्री में passbook, checkbook और Classic rupay debit card दिया जाएगा।
- Online वीडियो केवाईसी के माध्यम से आप अपना insta plus saving account ओपन करवा सकते हैं।
- ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं है और ना ही आपको branch जाने की जरूरत है।
- फंड ट्रांसफर के लिए इसमें आपको NEFT, RTGS, UPI, IMPS सर्विस फ्री में देखने को मिलती है।
SBI Zero Balance Account के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
SBI Saving Account Interest Rate क्या है
दोस्तों अगर आप SBI में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो इसमें आपको 2.70% p.a का इंटरेस्ट रेट मिलेगा।
SBI Debit Card के चार्जेज
अगर आप Classic rupay debit card लेते हैं। तो इसमें आपको ₹200+GST Annually fees देनी होगी।
SBI Zero Balance Account Opening Online
- सबसे पहले Play store से YONO SBI एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
- उसके बाद open saving account पर क्लिक करें।
- उसके बाद open insta plus saving account पर क्लिक करें।
- उसके बाद without branch visit पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें।
- अब यहां पर अपने आधार कार्ड का नंबर डालें।
- यहां पर आपके आधार कार्ड की सारी जानकारी आ जाएगी।
- उसके बाद अपना ब्रांच सेलेक्ट करें।
- अब आपको वीडियो केवाईसी करना होगा। आपके पास अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। और एक पेपर पर signature करके दिखाना होगा।
- यह सारी चीज करने के बाद आपका SBI में जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जाएगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों अब आप समझ गऐ होंगे की SBI Zero Balance Account कैसे Open करवाए और अगर आपको अकाउंट खुलवाते समय कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
धन्यवाद।
Open my zero bank balance account
Bank opening
Yes
My need job account salary