101% बिना इनकम प्रूफ के SBI Credit Card Apply Kaise Kare – 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Credit Card Apply Kaise Kare – दोस्तों एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपका बैंक डिटेल होना चाहिए इसके साथ-साथ आपकी आयु 21 से 70 साल के बीच होनी चाहिए और आप एक salaried या self – employed व्यक्ति होने चाहिए तब जाकर आप SBI Credit Card अप्लाई कर सकते हैं

अब दोस्तों अगर आप एसबीआई की वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां पर आपको कई सारे क्रेडिट कार्ड देखने को मिलेंगे लेकिन आज के इस पोस्ट मैं आपको एसबीआई का एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके दिखाने वाला हुँ जिसका नाम है Simply CLICK Credit Card 

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

अब दोस्तों कार्ड अप्लाई करने से पहले आप नीचे प्रूफ देख सकते हैं मैने इस SimplyCLICK Credit Card को पहली बार अप्लाई किया और मुझे पहली बार में ही यह क्रेडिट कार्ड मिल गया वह भी 70,000 की लिमिट के साथ तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपको यह क्रेडिट कार्ड ज्यादा लिमिट के साथ मिले तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं तो चलिए कार्ड कैसे अप्लाई करना है इसके बारे में हम जान लेते हैं

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

SBI के 3 सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड कौन से है

  • SBI Simply Save
  • SBI Cash Back
  • SBI Simply Click

1. SBI Simply Save – अगर आप ऑफलाइन में ज्यादा शॉपिंग करते है तो आपको यह वाला कार्ड अप्लाई करना चाहिए

2. SBI Cash Back – अगर आप ऑनलाइन में ज्यादा शॉपिंग करते है जैसे Amazon , flipkart , myntra पर तो आपको यह वाला कार्ड अप्लाई करना चाहिए

3. SBI Simply Click – अगर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह शॉपिंग करते है तो आपको यह वाला कार्ड अप्लाई करना चाहिए

SBI के 7 क्रेडिट कार्ड की तुलना

SBI Credit CardJoining FeesAnnual FeesSuitable ForApply
SimplyClick₹499 + GST₹499 + GSTOnline ShoppingApply Now
SimplySave Credit Card₹499 + GST₹499 + GSTEveryday PurchasesApply Now
BPCL Credit Card₹499 + GST₹499 + GSTFuel PurchasesApply Now
Reliance Credit Card₹499 + GST₹499 + GSTShopping at RelianceApply Now
IRCTC Rupay Credit Card₹500 + GST₹300 + GSTRailway BookingsApply Now
Cashback Credit Card₹999 + GST₹999 + GSTEarning CashbackApply Now
Reliance Prime Credit Card₹2999 + GST₹2999 + GSTPremium BenefitsApply Now

SBI Simply Click Credit Card के बारे में जानकारी

Credit Card ApplySimplyCLICK
DocumentAadhar Card, PAN card, Address proof
Age21 to 70 years
Credit Card OfferSalaried and Self-Employed
Joining And Annual Fees499 + GST
Income RequiredSalaried – 20,000 p.m
Self-employed – 30,000 p.m
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here

SBI Simply Click Credit Card के फायदे

  • जब आप कार्ड अप्लाई करते समय 499 + GST का एनुअल चार्ज देते हैं तब आपको ₹500 का Amazon Gift card मिलता है जिससे कि आपका जोइनिंग चार्ज माफ़ हो जाता है
  •  अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके साल में 1 या 2 लाख रुपए खर्च कर देते हैं तो यहां पर आपको ₹2000 का E – Voucher मिलेगा जिसे की आप Cleartrip या Yatra पर खर्च कर सकते हैं 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से इंडिया में किसी भी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाते है तो वहां पर आपको 1% का fuel surcharge waiver मिलेगा।
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ₹100 खर्च करेंगे Apollo 24×7/BookMyShow/ Cleartrip/ Dominos/ Myntra/ Netmeds/ Swiggy/ Yatra पर तो यहां पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन कही भी ₹100 खर्च करेंगे तो आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन कही भी ₹100 खर्च करेंगे तो आपको 1x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • यहां पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 2.5 पैसा है 

SBI Simply Click Credit Card के फीस और चार्जेस

  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते है तो आपको जॉइनिंग और एनुअल चार्ज 499 + GST देना होगा
जॉइनिंग चार्ज को कैसे माफ करवा सकते हैं

जब आप कार्ड अप्लाई करते समय 499 + GST का एनुअल चार्ज देते हैं तब आपको ₹500 का Amazon Gift card मिलता है जिससे कि आपका जोइनिंग चार्ज माफ़ हो जाता है

एनुअल चार्ज को कैसे माफ करवा सकते हैं

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1 साल में 1 लाख रुपए खर्च कर देते हैं तो आपका अगले साल लगने वाला एनुअल फीस माफ़ कर दिया जाता है 

  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से कैश निकालते है तो आप जितने भी अमाउंट का कैश निकालते है उस पर आपको 2.5% या 500 जो ज्यादा होगा वह चार्ज देना होगा
  • अगर आप अपने  क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा रुपए खर्च कर देते हैं तो उस पर आपको 2.5% या 500 जो ज्यादा है वह चार्ज देना होगा
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं तो इसके लिए आपको 3.5% का चार्ज देना होगा।
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता है या ख़राब हो जाता है तो इसके लिए आपको रिप्लेसमेंट चार्ज ₹100 देना होगा
  • अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर पेमेंट नहीं किया तो इसके लिए आपको 3.5% मंथली इंटरेस्ट देना होगा

SBI SimplyClick Credit Card के लिए पात्रता

  • आपकी आयु 21 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आप salaried या self employed व्यक्ति होने चाहिए
  • आपकी महीने की कमाई काम से कम ₹20,000 होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आपके पास अपने बैंक की डिटेल्स होनी चाहिए

SBI SimplyClick Credit Card के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

SBI Simply Click Credit Card कैसे अप्लाई करे

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एसबीआई की वेबसाइट पर आना है और स्टार्ट अप्लाई पर क्लिक करना है

Simply Click Credit Card

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

  • अब यहां पर अपने बारे में बताएंगे जैसे कि नाम डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर आदि

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

  •  यहां पर अपना प्रोफेशनल डिटेल बताएं

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

  • अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें उसके बाद कैप्चा डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

  • अब क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको केवाईसी करना होगा

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

  • यहां पर अपना एक सेल्फी अपलोड करें

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

  •  अपना बैंक वेरीफाई करें

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

  • क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए एक्टिवेट कार्ड पर क्लिक करें

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

  •  अब आपका क्रेडिट कार्ड बन चुका है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

SBI Credit Card Apply Kaise Kare

रोचक और रचनात्मक प्रश्न

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपके पास अपना आधार और पैन कार्ड होना चाहिए आपकी आगे 21 से 70 साल के बीच होनी चाहिए और आप एक Salaried या Self-Employed व्यक्ति होने चाहिए

SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

अगर आप Salaried पर्सन है तो आपकी मंथली सैलरी 20000 होनी चाहिए और अगर आप एक Self-Employed पर्सन है तो आपकी मंथली सैलरी 30000 होनी चाहिए

एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

SimplyClick और Simply Save एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए सिबिल स्कोर कितना आवश्यक है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या उस से ज्यादा होना चाहिए

क्या SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?

हां आप SBI क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते है

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आप समझ गऐ होंगे की SBI Simply Click Credit Card और अगर आपको Credit Card अप्लाई करते समय कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

धन्यवाद।

Author Avatar
Shivam Shrivastwa

Namaste! मैं हूँ Shivam Shrivastwa, और मुझे Finance में 5 साल से Blogging का अनुभव है। मेरा Focus है लोगों को Online Loan, Zero Balance Account और Credit Cards के बारे में आसान और सही जानकारी देना। मेरा Content Trusted Sources से आता है, ताकि आपको सही और Latest जानकारी मिले। हर Post को लिखने से पहले मैं अच्छे से Research करता हूँ, ताकि आपको सब कुछ समझने में आसानी हो। धन्यवाद!

Please Share 😊
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment