HDFC Bank Se Loan Kaise Le : 40 लाख तक का लोन घर बैठे – 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों इस लेख में मैं आपको HDFC Bank Se Loan Kaise Le? और उसे अपने बैंक अकाउंट में भी कैसे ट्रांसफर करे यह पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं।

अब आपको एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है, ना ही लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत है क्योंकि अब आप अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन इससे पहले आपको एक बात समझना होगा कि ज्यादातर लोग लोन के लिए अप्लाई तो कर देते हैं। लेकिन उनका लोन अप्लाई होने से पहले ही रिजेक्ट हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह गलत तरीके से लोन अप्लाई कर देते हैं।

अब अगर आप चाहते हैं कि आपका लोन रिजेक्ट ना हो। तो जो तरीका हमने बताया है उसे आप ध्यान पूर्वक समझे।

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर

अगर आप एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो इसका इंटरेस्ट रेट 10.50% से लेकर 24% तक जाता है। यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर और आपने कोई पास्ट में लोन डिफॉल्ट किया है या नहीं उसके ऊपर डिपेंड करता है। जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा उतना कम आपको इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा।

एचडीएफसी पर्सनल लोन का दूसरे बैंको के साथ तुलना

Bank nameInterest RateLoan AmountTenuresApply
Axis Bank10.49% OnwardsUpto 40 LakhUpto 5 YearApply Now
HDFC Bank10.50% – 24%Upto 40 LakhUpto 5 YearApply Now
Yes Bank10.99% – 20%Upto 40 LakhUpto 5 YearApply Now
IDFC First Bank10.75% – 36%Upto 1 CroreUpto 7 YearApply Now
Kotak Mahindra Bank10.99% OnwardsUpto 40 LakhUpto 6 YearApply Now
SBI Bank11.15% OnwardsUpto 20 LakhUpto 6 YearApply Now
Bank Of Baroda11.40% – 18.75%Upto 20 LakhUpto 7 YearApply Now
Bandhan Bank10.49% OnwardsUpto 25 LakhUpto 5 YearApply Now
Induslnd Bank10.49% OnwardsUpto 50 LakhUpto 5 YearApply Now
ICICI Bank10.65% – 16%Upto 50 LakhUpto 6 YearApply Now

एचडीएफसी बैंक से लोन के फायदे

  • एचडीएफसी बैंक से आप 40 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • लोन तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं है।
  • आसान किस्तों में अपने लोन का रीपेमेंट कर सकते हैं। 

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता

  • आप किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या पब्लिक सेक्टर में काम करते होने चाहिए।
  • आपकी age 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • आपकी मंथली इनकम 25,000 तक होनी चाहिए।
  • आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
  • आईडेंटिटी प्रूफ
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • 2 नया सैलरी स्लिप

HDFC Bank Se Loan Kaise Le – 2024

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करिए।

यहां क्लिक करें

  • उसके बाद चेक ऑफर पर क्लिक करिए।
HDFC Bank Se Loan Kaise Le

  • यहां पर सैलरी या सेल्फ एंप्लॉयड का चयन करें।
HDFC Bank Se Loan Kaise Le

  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और  डेट ऑफ बर्थ भी डालें।
  • ओटीपी डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब अपनी बेसिक जानकारी दें।
  • अब अपना एम्प्लॉयमेंट डिटेल और एड्रेस डिटेल डालें।
  • अब जितना आप लोन लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें। 
  • अपना बैंक अकाउंट डिटेल डालें।
  • अब लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आप समझ गऐ होंगे की HDFC Bank Se Loan Kaise Le और अगर आपको लोन अप्लाई करते समय कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

धन्यवाद।

Author Avatar
Shivam Shrivastwa

Namaste! मैं हूँ Shivam Shrivastwa, और मुझे Finance में 5 साल से Blogging का अनुभव है। मेरा Focus है लोगों को Online Loan, Zero Balance Account और Credit Cards के बारे में आसान और सही जानकारी देना। मेरा Content Trusted Sources से आता है, ताकि आपको सही और Latest जानकारी मिले। हर Post को लिखने से पहले मैं अच्छे से Research करता हूँ, ताकि आपको सब कुछ समझने में आसानी हो। धन्यवाद!

Please Share 😊
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment