HDFC Bank Me Khata Kaise Khole – एचडीएफसी बैंक में खाता दो तरीके से खोला जाता है ऑनलाइन और ऑफलाइन। अगर आप ऑनलाइन खाता खुलवाते हैं तो इसमें आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी और अगर आप ऑफलाइन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको ब्रांच जाना पड़ेगा। इसके अलावा सेविंग अकाउंट पर आपको 3% से लेकर 3.50% तक का इंटरेस्ट रेट मिलेगा।
HDFC Bank में खाता खोलने के फायदे
- आप घर बैठे अपना एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं और अपनी Video KYC से Full KYC भी कर सकते है।
- आपके सेविंग अकाउंट पर 3% से लेकर 3.50% तक का इंटरेस्ट रेट आपको मिलता है
- एचडीएफसी बैंक में अगर आप FD खुलवाते हैं तो उस पर आपको 7% का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
- अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ती है और आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है तो आपको पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन बिलकुल आसानी से मिल सकता है
- एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट के अंदर आप जितना चाहे उतना पैसा Save करके रख सकते हैं या उसका FD भी बनवा सकते हैं।
HDFC Bank में मिनिमम कितना बैलेंस मैंटेन करना है
यह निर्भर करता है कि आपकी ब्रांच कहां पर है।
- Metro / Urban Branches (मेट्रो / शहरी शाखाएँ): अगर आपकी ब्रांच Metro Cities में आती है तो आपको अपने अकाउंट में ₹10,000 मेंटेन करके रखने पड़ेगे।
- Semi-Urban Branches (अर्ध-शहरी शाखाएँ): अगर आपकी ब्रांच Semi-Urban Cities में आती है तो आपको अपने अकाउंट में ₹5000 मेंटेन करके रखने पड़ेगे।
- Rural Branches (ग्रामीण शाखाएँ): अगर आपकी ब्रांच Rural area में आती है तो आपको अपने अकाउंट में Quarterly Balance ₹2500 मेंटेन करके रखने पड़ेगे।
HDFC Bank मे खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
HDFC Bank मे खाता खुलवाने के लिए पात्रता
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
HDFC Bank Savings Account के फीस और चार्जेस
- ATM Card – आपको पहला एटीएम कार्ड बिल्कुल फ्री में मिलता है लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है और आप दोबारा से ATM Card के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए ₹100 का चार्ज देना होगा।
- ATM Card Transaction – आप HDFC Bank के ATM Card से 5 Transaction बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।लेकिन 5 Transaction के बाद आपको हर Transaction के लिए ₹21 का चार्ज देना होगा।
- Passbook – एचडीएफसी बैंक में अकाउंट खुलवाने पर आपको पासबुक फ्री दी जाती है। लेकिन अगर आप डुप्लीकेट पासबुक के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपको ₹100 का चार्ज देना होगा।
- Chequebook – आपको 25 पेज की चेकबुक बिल्कुल फ्री में दी जाती है। लेकिन अगर आप इससे ज्यादा का चेकबुक अप्लाई करते हैं तो आपको ₹100 का चार्ज देना होगा।
HDFC Bank Me Khata Kaise Khole – 2024
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर आये।
- अब यहां पर आपको वही नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है। उसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ डालकर स्टार्ट नाउ पर क्लिक करें।
- अब यहां पर सेलेक्ट करिए कि आप केवाईसी के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट देना चाहते हैं।
- अब यहां पर आपका आधार कार्ड वेरीफाई किया जाएगा इसीलिए आधार कार्ड नंबर डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल यहां पर आ जाएगी आप इसे देखें उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- यहां पर अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें यानी की सेविंग अकाउंट।
- यहां पर अपने बारे में बताएं कि आप सिंगल हैं या मैरिड उसके बाद अपने फादर और मदर का नाम बताएं।
- जब आपका सारा डॉक्यूमेंट सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा। तब आपको इंस्टा सेविंग अकाउंट का कस्टमर आईडी, आईएफएससी नंबर मिल जाएगा।
- अंत में फुल केवाईसी करने के लिए आपको वीडियो केवाईसी करना होगा। उसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
HDFC Bank कस्टमर केयर नंबर
( 1800 1600 )
( 1800 2600 )
निष्कर्ष
तो दोस्तों अब आप समझ गऐ होंगे की HDFC Bank Me Khata Kaise Khole और अगर आपको खाता खोलते समय कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
धन्यवाद।
Vishnu sagare
Good job