0% EMI पर Bajaj Card से खरीदो कुछ भी – अपने लिए Bajaj Card Kaise Banaye घर बैठे – 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Card Kaise Banaye – नमस्कार दोस्तों। अगर आप भी 2024 में अपना Bajaj EMI Card बनवाना चाहते हैं वह भी घर बैठे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

क्योंकि इस लेख में मैं आपको Bajaj Card Kaise Banaye यह बताने वाला हूं। दोस्तों अगर आप कोई सामान ऑनलाइन या ऑफलाइन No Cost EMI पर लेना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Card सबसे बेस्ट कार्ड होने वाला है।

मान लीजिए। अपने किसी महीने में कोई सामान खरीदा तो आपको उस सामन के लिए उसी महीने कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है और आप उस समान का पूरी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अगले महीने में जाकर उसकी पहली EMI देनी पड़ेगी और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई इनकम प्रूफ देने की जरूरत नहीं है। आपके पास सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

Bajaj Card Ka Kya Fayda Hai

  • अगर आप कोई सामान खरीदते हैं तो उसका आपको डाउन पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। अगर आप बजाज कार्ड लेते हैं तो कोई भी सामान 0 % EMI पर ले सकते हैं।
  • अगर आप बजाज कार्ड लेते हैं तो इसकी मैक्सिमम लिमिट 3 लाख तक की होती है।
  • आप अपने हिसाब से हर महीने की किस्त बनवा सकते हैं।
  • Bajaj EMI Card का पेमेंट इंडिया के लगभग 1.5 lakh+ छोटे बड़े स्टोर पर लिया जाता है तथा इनके पार्टनर स्टोर पर भी लिया जाता है।
  • Bajaj EMI Card का सारा प्रोसेस ऑनलाइन है कोई पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं है।

Bajaj Card Kaise Banaye ( जरुरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ

Bajaj Card Kaise Banaye ( नियम और सर्ते )

  • आप इंडिया से होने चाहिए।
  • आपकी Age 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास पैसे कमाने का जरिया होना चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर आपका 720 या उससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Bajaj Card Kaise Banaye ( चार्जेस )

  • इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको ₹530 का चार्ज देना होगा। इसके साथ साथ Online convenience fee ₹69 का चार्ज भी देना होगा। यानी कि कार्ड आपको ₹530+₹69 = ₹599 में मिल जाएगा।
  • अगर आप अपने कार्ड की लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹117 का चार्ज देना होगा।
  • अगर आपने 1 साल के अंदर कोई भी सामान नहीं खरीदा तो इसके लिए आपको ₹117 का चार्ज देना होगा।
  • जब भी आप EMI पर कोई सामान खरीदेंगे तो आपका एक Cibil score check fees के नाम पर ₹46 चार्ज काटा जाएगा।

बजाज कार्ड कैसे बनता है ( नया तरीका )

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बजाज फिनसर्व की ऑफिशल वेबसाइट पर आए और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें।

यहाँ क्लिक करे

Bajaj card kaise banaye

  • अब अपना पर्सनल डिटेल डालें जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर आदि।

Bajaj card kaise banaye

  • अब आपके डॉक्यूमेंट और क्रेडिट स्कोर को देखकर आपको क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।

Bajaj card kaise banaye

  • अब आप अपना केवाईसी डॉक्युमेंट अपलोड करें।

Bajaj card kaise banaye

  • अब आपको बजाज फिनसर्व कार्ड लेने के लिए ₹599 का पेमेंट करना होगा।

Bajaj card kaise banaye

  • उसके बाद कार्ड आपका Successful Issue हो जाएगा।

Bajaj card kaise banaye

  • अब आपको E – Mandate करना होगा जिसके लिए आपको अपना बैंक डिटेल डालना होगा।

Bajaj card kaise banaye

  • उसके बाद आपका E – Mandate Successful कंप्लीट हो जाएगा।

Bajaj card kaise banaye

  • और आपका कार्ड भी Successful Activate कर दिया जाएगा जिससे कि आप कोई भी सामान 0% EMI पर खरीद सकते हैं।

Bajaj card kaise banaye

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आप समझ गऐ होंगे की घर बैठे bajaj card kaise banta hai और अगर आपको बजाज कार्ड बनाते समय कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

धन्यवाद।

Author Avatar
Shivam Shrivastwa

Namaste! मैं हूँ Shivam Shrivastwa, और मुझे Finance में 5 साल से Blogging का अनुभव है। मेरा Focus है लोगों को Online Loan, Zero Balance Account और Credit Cards के बारे में आसान और सही जानकारी देना। मेरा Content Trusted Sources से आता है, ताकि आपको सही और Latest जानकारी मिले। हर Post को लिखने से पहले मैं अच्छे से Research करता हूँ, ताकि आपको सब कुछ समझने में आसानी हो। धन्यवाद!

Please Share 😊
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment