Free में Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen – 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen – बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ होना चाहिए। उसके बाद आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि आपको Bank Of Baroda का एक ऐसा कार्ड मिले जो की Life time free हो यानी कि आपको एक भी पैसा Joining और Annual charge ना देना पड़े और वह कार्ड ज्यादा लिमिट के साथ मिले तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

सबसे पहले आप नीचे प्रूफ देख सकते हैं मैने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का Easy Credit Card अप्लाई किया और मुझे शुरू में ही 50,000 तक की मिल गई है और यह Lifetime भी है। तो इस लेख में हम यही कार्ड अप्लाई करने वाले है तो चलिए शुरू करते है।

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

Bank Of Baroda Credit Card Full Review

DocumentAadhar Card, PAN card, Income proof
Age21 to 65 years
Credit Card OfferSalaried and Self-Employed
Joining And Annual FeesLifetime Free
Income RequiredSalaried – 25,000 p.m
Self-employed – 30,000 p.m
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here

Bank Of Baroda का अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है

BOB Credit CardJoining FeesAnnual FeesApply
Easy Credit Card ZeroZeroApply Now
Vikram Credit CardZeroZeroApply Now
Indian Army Yoddha Credit CardZeroZeroApply Now
Snapdeal Credit Card₹249 + GST₹249 + GSTApply Now
HPCL Energie Credit Card₹499 + GST₹499 + GSTApply Now
IRCTC Rupay Credit Card₹500 + GST₹350 + GSTApply Now
Select Credit Card₹750 + GST₹750 + GSTApply Now
Premier Credit Card₹1000 + GST₹1000 + GSTApply Now
Eterna Credit Card₹2499 + GST₹2499 + GSTApply Now

Bank Of Baroda Easy Credit Card के फायदे

  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ₹100 खर्च करेंगे Movies, Grocery और Departmental Store पर तो यहां पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन कही भी ₹100 खर्च करेंगे तो यहां पर आपको 1x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करते हैं तो यहां पर आपको 0.5% का कैशबैक मिलेगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कोई भी सामान जिसकी कीमत 25,000 से ज्यादा है तो आप उसे EMI पर भी ले सकते हैं।
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं चोरी हो जाता है या खो जाता है तो आपको बैंक में कॉल करके उस कार्ड के बारे में बताना है। उसके बाद अगर आपके कार्ड के द्वारा कोई फ्रॉड ट्रांजैक्शन होता है तो उसके लिए आप जिम्मेदार नहीं होंगे।
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से इंडिया में किसी भी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाते है तो वहां पर आपको 1% का fuel surcharge waiver मिलेगा।

Bank Of Baroda Easy Credit Card के फीस और चार्जेस

  • अभी के समय में Easy क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री मिल रहा है लेकिन यह लिमिटेड समय के लिए है बाद में जब आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करेंगे तो उसके लिए आपको ₹500 का जोइनिंग चार्ज और ₹500 का एनुअल चार्ज देना होगा ।
जॉइनिंग चार्ज को कैसे खत्म कर सकते हैं 

अगर आप अपने कार्ड से 60 दिन में ₹6,000 खर्च कर देते हैं तो जोइनिंग चार्ज का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

एनुअल चार्ज को कैसे खत्म कर सकते हैं 

अगर आप अपने कार्ड से साल भर में 35,000 या उससे ज्यादा का खर्च कर देते हैं तो आपको अगले साल एनुअल चार्ज देने की जरूरत नहीं है।

  • अगर आप इंडिया में अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ATM से जितने भी अमाउंट का कैश withdraw करेंगे तो उस पर आपको 2.5% या ₹300 जो ज्यादा होगा वह देना होगा और अगर आप इंडिया से बाहर कैश withdraw करते हैं तो वहां पर आपको 3% या ₹300 जो ज्यादा होगा वह देना होगा।
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम से पेमेंट नहीं करेंगे तो इस पर आपको 3.25% का इंटरेस्ट रेट चार्ज किया जाएगा।
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं तो इसके लिए आपको 3.5% का चार्ज देना होगा।

Bank Of Baroda क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में आता है

जब आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन सारा डॉक्यूमेंट जमा कर देते हैं तो बैंक आपके द्वारा दिए गए सारे डॉक्यूमेंट को जांच करता है। और अगर आपका सारा डॉक्यूमेंट सही होता है तब आपको कार्ड डिस्पैच किया जाता है। और और उसके बाद आपको कार्ड डिलीवर किया जाता है और यह प्रक्रिया को करने में 20 दिन का समय लग सकता है।

Bank Of Baroda क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कैसे बढ़ाएं

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए आपको अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना होगा और अपनी इनकम को भी बढ़ाना होगा। इसके साथ-साथ आपको बैंक भी जाना पड़ सकता है और वहां जाकर जो बैंक के ऑफिसर है वह आपसे आपका बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप और आईटीआर जैसे डॉक्यूमेंट जमा करवाने को कह सकते है।

Bank Of Baroda का क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें

Bank Of Baroda का क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके वहां के ऑफिसर से बात करना होगा उसके बाद वह आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर देंगे। टोल फ्री नंबर – 1800 5700

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen – 2024

  • सबसे पहले नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट पर आना है।

यहाँ क्लिक करें

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

  • Select करिए कि आप salaried person है या self-employed

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

  • अपना एड्रेस डिटेल डालें जहां पर आप रहते हैं।

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

  • अपना employment details बताएं कि आप काम क्या करते हैं।

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

  • आपकी eligibility के हिसाब से आपको Card दिया जाएगा।

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

  • अब आपको अपने बारे में थोड़ी और जानकारी देनी होगी।

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

  • उसके बाद अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

  • जब आपका डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएगा तब आपको वीडियो केवाईसी करना होगा।

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

  • अंत में आपने जो कार्ड सिलेक्ट किया है वह आपको मिल जाएगा।

Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen

Bank Of Baroda कस्टमर केयर नंबर

कस्टमर केयर नंबर – 1800 5700

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आप समझ गऐ होंगे की Bank Of Baroda Credit Card Kaise Apply Karen और अगर आपको Credit Card अप्लाई करते समय कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

धन्यवाद।

Author Avatar
Shivam Shrivastwa

Namaste! मैं हूँ Shivam Shrivastwa, और मुझे Finance में 5 साल से Blogging का अनुभव है। मेरा Focus है लोगों को Online Loan, Zero Balance Account और Credit Cards के बारे में आसान और सही जानकारी देना। मेरा Content Trusted Sources से आता है, ताकि आपको सही और Latest जानकारी मिले। हर Post को लिखने से पहले मैं अच्छे से Research करता हूँ, ताकि आपको सब कुछ समझने में आसानी हो। धन्यवाद!

Please Share 😊
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment